आखिर क्या थी इतने बड़े हादसे की वजह ?

लोकेश त्रिपाठी अमेठी-
जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गाँव पूरे मिर्जा दादरा में रविवार दोपहर ट्रैक्टर संचालित आटा चक्की के फट जाने से आठ लोग घायल हो गए।

घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुसाफिरखाना पहुँचाया गया, जिसमें एक महिला व एक घायल अधेड़ की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय अधेड़ की मौत हो गयी। वही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर घटना का जायजा लिया।


से ट्रैक्टर आटा चक्की चालक धर्मेन्द्र सिंह निवासी-गाजन पुर व पूरे मिर्जा दादरा निवासी-जसोदरा पत्नी रामराज चौहान (40) , कल्पना पुत्री देवराज चौहान (7)वर्ष ,रमेशर पुत्र राम रतन (50)वर्ष, सुमन
पत्नी शिवबहादुर (35), रूबी पुत्री राम बहादुर (7)वर्ष, श्रीमती पत्नी तेजबहादुर(40) , सन्तोषा
पत्नी राम बहादुर (35) गंभीर रूप से घायल हो गए
घायलों में ट्रैक्टर चालक धर्मेन्द्र सिंह व सुमन की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल ले जाते समय ट्रैक्टर चालक धर्मेन्द्र सिंह की मौत हो गयी।
