कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए उद्योग व्यापार मंडल अमेठी घर-घर करवा रहा है सैनिटाइजेशन का कार्य ।

लोकेश त्रिपाठी अमेठी-
खबर उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से है जहां पर आज उद्योग व्यापार मंडल- जनपद अमेठी द्वारा लॉक डाउन फेज- 03 के दौरान भी अमेठी नगर व ग्राम सभाओं में भी सैनिटाईजेशन का कार्य कराया गया। जहां पर आज अमेठी के भेटुआ, हथकिला, टीकरमाफी बाजार व आश्रम, करौंदी, लाला का पुरवा तथा ग्राम पंचायत नरैनी के पूरे मतलू सिंह का पुरवा, डिहवा, शिलोखर, पांडेय का पुरवा, राजू का पुरवा, महराजपुर बाजार में सैनिटाईजेशन का कार्य कराया गया। जिसके प्रभारी- नरैनी ग्राम पंचायत के शिवम सिंह, व अमेठी युवा नगर अध्यक्ष- संदीप कसौधन- (बब्लू), युवा नगर उपाध्यक्ष- अजय प्रकाश जायसवाल- (बच्चा), युवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष लवकुश मिश्रा, के नेतृत्व में संपन्न हुआ। वहीं उद्योग व्यापार मंडल- अमेठी के जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने बताया कि जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक अमेठी नगर व ग्राम सभाओं में भी सैनिटाईजेशन का कार्य बराबर कराया जाता रहेगा।