चिकित्साधिकारी डॉ पीतांबर कनौजिया ने मनीषी महिला महाविद्यालय पहुंचकर बाहर से आए 100 लोगों का किया प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण

लोकेश त्रिपाठी अमेठी-
कोविड-19 के चलते हुए लॉक डाउन में देश के विभिन्न हिस्सों से लगातार लोगों का अपने घर वापस आने का सिलसिला लगा हुआ है । ऐसे में बाहर से आने वाले सभी लोगों के लिए जनपद मुख्यालय गौरीगंज के मनीषी महिला महाविद्यालय में केंद्रीकृत व्यवस्था बनाई गई है। जहां पर सबसे पहले उनका प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। उसके बाद प्रथम दृष्टया यह लोग ठीक रहते हैं तो इनको संबंधित तहसील भेजा जाता है। जहां से इनको संबंधित ब्लाक और उसके उपरांत उनके घर भेजकर होम क्वॉरेंटाइन कर दिया जाता है। ऐसे में देर रात्रि में अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित मनीषी महिला महाविद्यालय में लगभग 100 लोग देश के विभिन्न हिस्सों से वापस अपने घर पहुंचने के लिए महाविद्यालय पहुंचे । जहां पर सुबह-सुबह ही मलिक मोहम्मद जायसी जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पीतांबर कनौजिया ने मनीषी महिला महाविद्यालय पहुंचकर बाहर से आए हुए इन सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इस स्वास्थ्य परीक्षण में डॉक्टर के द्वारा इन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। साथ ही इनका टेंपरेचर देखा गया । इनको खांसी की शिकायत है अथवा नहीं इसकी भी जांच की गई तथा इसके साथ यह भी सुनिश्चित किया गया कि किसी की सांस तो नहीं फूल रही है या सांस लेने में किसी को परेशानी तो नहीं है। ऐसे में सभी का स्वास्थ्य चेकअप कर चिकित्सा अधिकारी द्वारा यथावश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। जिसमें सभी को 14 से लेकर 21 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन मैं रहने तथा किसी भी परिस्थिति में घर से बाहर ना निकलने के लिए लोगों के बीच में ना जाने के लिए तथा घर के ही व्यक्तियों से भी सामाजिक दूरी कम से कम 2 गज की दूरी बनाकर रखने के लिए निर्देशित किया गया । चेहरे एवं नाक को ढकने के लिए घरेलू गमछा अथवा फेस मास्क प्रयोग करने के लिए निर्देश दिया। इसी के साथ सभी व्यक्तियों को इस बात की सख्त हिदायत दी गई कि वह किसी भी सार्वजनिक स्थान पर ना थूके। साबुन से बार-बार हाथ धुलने के लिए तथा हाथ धुलते समय कम से कम 20 सेकंड तक हाथ में साबुन लगाने के लिए कहा गया और अंत में आपातकालीन स्थिति में अथवा बुखार खांसी या सांस फूलने जैसी परेशानी महसूस होने पर तत्काल अपने क्षेत्र के आशा बहू से संपर्क करने के लिए बताया गया।
इसी के साथ सभी व्यक्तियों कोविड-19 संबंधी प्राथमिक जांच के उपरांत एक सामान्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिसको लेकर यह लोग अमेठी जनपद के विभिन्न गांव में स्थित अपने घरों में क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए आज पहुंच जाएंगे । आज की इस खेप में सर्वाधिक 60 लोग तिलोई तहसील के रहने वाले हैं।