पीयूष कांत राय पुलिस क्षेत्राधिकारी अमेठी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने कोविड-19 के विषय में आम जनमानस को दिया संदेश

लोकेश त्रिपाठी अमेठी-
कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए चल रहे लॉक डाउन की अवधि को भारत सरकार के द्वारा 2 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। जिसको आम जनमानस में पहुंचाने हेतु आज दिनांक 2 मई 2020 को प्रातः ही डॉक्टर ख्याति गर्ग पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशानुसार अमेठी सर्किल में पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष कांत राय के नेतृत्व में तथा थाना के प्रभारी श्याम सुंदर को साथ में लेकर भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च करते हुए आम जनमानस को निर्देश एवं हिदायत दी गई ।

पर्याप्त फोर्स के साथ फूट पेट्रोलिंग तथा बाइक पेट्रोलिंग करते हुए जनता को सरकार द्वारा बढ़ाए गए 2 सप्ताह के लॉक डाउन पीरियड की जानकारी दी गई इसी के साथ यह भी बताया गया कि अभी तक कोविड-19 अर्थात कोरोना वायरस कि कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है। इसलिए आप लोग अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें लाक डाउन का पूरी तरह पालन करें। अनावश्यक घर के बाहर ना निकले। यदि अति आवश्यक कार्यवश यदि घर से बाहर निकलना पड़ता है तो मुंह पर मास्क अथवा गमछा लपेटकर निकलें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
इसी के साथ सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का भी अनुपालन सुनिश्चित करें । जिससे कोरोना वायरस से फैल रही महामारी से बचाव किया जा सके जैसा की अभी तक अमेठी जनपद इस वायरस से अछूता है जनपद को इसी तरह सुरक्षित रखने में आप सभी का सहयोग नितांत आवश्यक है।
