पुलिस की टीमें लगाई गई, घटना को अंजाम देने वाले बदमाश शीघ्र होंगे सलाखों के पीछे – पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ख्याति गर्ग

लोकेश त्रिपाठी अमेठी-

अमेठी कोतवाली क्षेत्र के लोनियापुर प्राथमिक स्कूल के पास देर शाम बाजार से वापस आ रहे भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा को अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मार दी गई जिसके उपरांत परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी लाया गया जहां पर हालत की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल जिला अस्पताल सुल्तानपुर कर दिया जहां पर इलाज के दौरान जिलाध्यक्ष की मृत्यु हो गई।

इस जघन्य हत्याकांड की सूचना पर आनन-फानन में जिले की पुलिस कप्तान डॉक्टर ख्याति गर्ग ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया और शीघ्र ही दोषियों को पकड़कर घटना के अनावरण का आश्वासन दिया ।उन्होंने कहा की दोषी कोई भी हो वह यथाशीघ्र पकड़ा जाएगा। हमारी टीम घटना कार्य करने वालों की तहकीकात एवं खोज में लग गई है।
अभी प्रथम दृष्टया इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है कि जिससे पता चल सके कि आखिर हत्याकांड की वजह क्या रही है ? लेकिन इसके बावजूद पुलिस शीघ्र ही वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों पहुंचेगी और घटना का अनावरण करते हुए अंजाम देने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।