अमेठीउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बर

बीजेपी के मंडल अध्यक्ष एडवोकेट दिलीप विश्वकर्मा लगातार क्षेत्र के लोगों को कर रहे हैं सुरक्षित

लोकेश त्रिपाठी अमेठी-
भादर: केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी को लेकर हमेशा चिंतित रहती है । कोरोना वायरस से फैल रहे संक्रमण के चलते वह भले ही अपने अमेठी संसदीय क्षेत्र नहीं पहुंच पा रही हैं। किंतु इससे बचाव एवं सुरक्षा सहित रसद सामग्री अमेठी की जरूरतमंद जनता पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। समूचे संसदीय क्षेत्र में उनकी टीम जगह जगह पर युद्ध स्तर लगी हुई है।

किसी टीम के द्वारा रसद सामग्री बांटी जा रही है तो कहीं पर कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए फेस मास्क और सैनिटाइजर का वितरण हो रहा है ऐसे में अमेठी तहसील क्षेत्र के भादर ब्लाक में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष – “एडवोकेट” दिलीप विश्वकर्मा के द्वारा बीजेपी के सभी बूथ अध्यक्षों, सेक्टर एवं मंडल के पदाधिकारियों सहित कोरोना वॉरियर्स को कोरोना के महा संक्रमण से बचाने के लिए अमेठी की लोकप्रिय सांसद स्मृति ईरानी के द्वारा भेजे गए सैनिटाइजर एवं मास्क का वितरण कर रहे हैं।

कोरोनावायरस के फाइटर्स को मास्क तथा सैनिटाइजर प्रदान करते हुए

एडवोकेट दिलीप विश्वकर्मा ने कहा कि- जब हमारी नेता और अमेठी सांसद ने अमेठी वासियों के लिए जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराने की ठान ली है तब हम लोग किसी भी मामले में पीछे नहीं रहेंगे । हम लोग भी उनकी कदम से कदम मिलाकर उनके निर्देशों का उनकी मंशा का अक्षरश: सा सा पालन करेंगे। इसी के साथ हम लोगों के द्वारा आम जनमानस को जागरूक भी किया जा रहा है। जिससे वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और और संकट की इस घड़ी में सरकार के द्वारा जो भी दिशा निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं उनका पालन करते हुए घर में रहें और खुद को सुरक्षित रखें।

कोरोना से बचाव सामग्री वितरित करते हुए एडवोकेट दिलीप विश्वकर्मा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button