मण्डल अध्यक्ष महेंद्र के द्वारा अनवरत जारी है, सेनेटाइजर, मास्क व गमछे का वितरण

लोकेश त्रिपाठी अमेठी-
(मुसाफिरखाना)-कोरोना वायरस से बचाव व लॉकडाउन के दौरान अपनी अमेठी के लोगों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए सांसद स्मृति ईरानी लगातार जो बन पड रहा है कर रही हैं। वह संकट की इस घड़ी में हर पल अपनी अमेठी के साथ खड़ी हैं। केंद्रीय मंत्री ने अपने कार्यकर्ताओ व अन्य लोगो के लिए मास्क, सैनिटाइजर व गमछा की व्यवस्था कराई है।जो निरन्तर क्षेत्र में बट रहे है।इसी क्रम में बुधवार को मण्डल अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा ने विकास खंड के कई ग्रामसभाओं में सेनेटाइजर मास्क व गमछा अपने कार्यकर्ताओं व और लोगो को पर्याप्त मात्रा में बाटे।
मण्डल अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा ने बताया कि अमेठी के हर गरीब परिवार ,नागरिक और अमेठी के हर कार्यकर्ता के लिए ना सिर्फ चिंतित है बल्कि वह प्रतिदिन अमेठी के कार्यकर्ताओं से सूचनाएं आदान प्रदान कर रही हैं । साथ ही उनका यह भी निर्देश है कि इस संकट की घड़ी में अमेठी के हर नागरिक को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है और हम सब इसका पालन कर रहे हैं।
मंडल अध्यक्ष ने बताया कि संकट की इस घड़ी में सांसद स्मृति ईरानी ने खेतों में काम करने वाले किसान भाइयों,कार्यकर्त्ताओ,पत्रकार, व सम्मानित जनों के लिए मास्क व सैनिटाइजर गमछे के साथ समुचित व्यवस्था की है।इनके साथ जयविन्द सिंह,राम गोपाल व निशांत श्रीवास्तव आदि रहे।