लगातार दूसरी हत्या से दहला अमेठी

लोकेश त्रिपाठी अमेठी-
एक तरफ जहां पूरा देश कोरोनावायरस से उत्पन्न संकटों से जूझ रहा है वहीं पर अमेठी क्षेत्र के लोग लॉक डाउन होने की वजह से घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं इसके बावजूद अमेठी व घटनाओं का सिलसिला चल निकला है । अभी जहां पर कल मुंशीगंज थाना क्षेत्र में 65 वर्षीय अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

वही आज बीती रात मोहनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर मजरे युसूफ नगर में अपनी दुकान पर सो रहे व्यापारी रामकुमार उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र हरिप्रसाद निवासी मजरे मत्तेपुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी की अज्ञात लोगों के द्वारा रात्रि में ही गले में रस्सी से खींचकर हत्या कर दी गई है।

जैसे ही इसकी सूचना सुबह इलाके में फैली हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची मोहनगंज पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए लोगों से पूछताछ कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।

मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी तिलोई अर्पित कपूर पहुंच चुके हैं और जांच कर रहे हैं। फिलहाल अभी तक घटना के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है। वहीं पर इस घटना से घरवाले सहम गए हैं और उन लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
