ख़बर का हुआ असर हरकत में आया प्रशासन

लोकेश त्रिपाठी अमेठी-
फुरसतगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायबरेली अमेठी को जोड़ने वाली हाइवे से हटकर गांवों की सीमावों को भी फुरसतगंज पुलिस ने बांस बल्लियों के सहारे से सील कर दिया गया है।

जिसके अंतर्गत ख़ालिशपुर के पूरे शीतल गांव के पास रायबरेली सीमा को जोड़ने वाले मार्ग को पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से खुदवा दिया गया है।

इसी के साथ जमालपुर के क्षेत्र से जुड़ी रायबरेली सीमावों को बांस बल्ली लगाकर बंद कर दिया गया है। क्योंकि लोग सीमा सील होने के कारण छोटे रास्तों से अमेठी में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। जिसकी खबर हमारे संस्थान ने प्रमुखता से चलाया था और अमेठी प्रशासन ने संज्ञान लेकर तत्काल प्रभाव से यह कदम उठाते हुए गांव गली की भी सीमाओं को सील कर दिया । प्रभारी फुरसतगंज ने बताया कि सभी गली गलियारों में पुलिस के जवान तैनात किए गए है।
लॉक डाउन का उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के आदेश है। जिलाधिकारी के पास और राहत एवं खादय सामग्री के वाहनों को छोड़ कर किसी को अमेठी सीमा में प्रवेश नही दिया जायेगा।