126 सीसी अवैध देसी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

लोकेश त्रिपाठी
अमेठी- पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज व क्षेत्राधिकारी पीयूष कान्त राय के नेतृत्व में अवैध शराब के विक्रय के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 30.04.2020 को संग्रामपुर थाना क्षेत्र की रिपोर्टिंग चौकी टीकरमाफी में तैनात चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त ओम प्रकाश तिवारी पुत्र लक्ष्मण प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम- तिवारीपुर थाना संग्रामपुर को 126 शीशी अवैध देशी शराब के साथ तिवारीपुर गांव से गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 148/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी द्वारा विधिक कार्यवाही की गई। उपर्युक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार प्रभारी चौकी के साथ कृष्ण उदय मौर्या कांस्टेबल मनीष कुमार तथा कांस्टेबल राजेश यादव चौकी टीकरमाफी थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी का सराहनीय प्रयास एवं योगदान रहा है।