बहराइचः वृद्ध को बाघ ने मार डाला, गांव के लोगों में दहशत

बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मंझरा बीट के जंगल में मवेशी चराने गए वृद्ध को बाघ ने मार डाला। शनिवार शाम से वृद्ध को परिजन तलाश रहे थे। रविवार को लाश मिलने पर परिजनों में हाहाकार मच गया।
बहराइच–लखीमपुर की सीमा पर स्थित लखीमपुर जिले के तिकुनियां कोतवाली के मंझरा पूरब के मजरे दुमेड़ा गांव निवासी वृद्ध 65 वर्षीय बहोरीलाल पुत्र सरजू प्रसाद शनिवार को सुबह गांव के निकट कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्निया रेंज में मवेशी चराने गया था।
देर शाम तक घर न आने पर उसके परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से जंगल में उसकी तलाश शुरू की। शनिवार रात तक वृद्ध का कुछ भी पता नहीं लग सका, तो रात को परिजन घर लौट आए और इसकी सूचना कतर्निया रेंज कार्यालय को दी।
रविवार को भोर होते ही वन महकमे की टीम ने वृद्ध की तलाश शुरू की गई। इस दौरान वृद्ध का शव मंझरा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के निकट रेल के पिलर संख्या 173 के निकट रेलवे ट्रेक के किनारे जंगल में मिला।