उत्तर प्रदेशगोरखपुर

गोरखपुर: स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का डीएम ने किया निरीक्षण, 30 दिसंबर को सीएम कर सकते हैं लोकार्पण

गोरखपुर। रामगढ़ ताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नौका विहार का लोकार्पण 30 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों की ओर से किया जा सकता है। जिसकी संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी विजय किरन आनंद,जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा ने नौका विहार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स लगभग बन कर पूर्ण रूप से तैयार है, अब इंतजार सिर्फ से मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण करने का है। जिससे प्रतिदिन हजारों की संख्या में पहुंचने वाले सैलानी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लुफ्त उठा सकेंगे। रामगढ़ ताल में किसी भी गतिविधि के संचालन का एकाधिकार राज्य पर्यटन निगम के पास सुरक्षित रहेगा।

वाटर स्‍पोटर्स कॉम्प्लेक्सके संचालन को लेकर पर्यटन निगम ने इसके लिए जीडीए अध्यक्ष से अनुरोध किया था, जिसे अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया। वाटर स्‍पोटर्स कॉम्प्लेक्स के संचालन के लिए पर्यटन निगम द्वारा कंपनी के चयन के साथ ही एकाधिकार प्रभावी हो जाएगा।

लखनऊ: तेज रफ्तार डंपर ने ली युवक की जान, परिजनों ने किया रोड जाम

राजधानी लखनऊ के बिजनौर कस्बे में आज दोपहर एक अनियंत्रित तेज रफ्तार डंपर मिक्सर ने 32 वर्षीय युवक को टक्कर कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पत्नी संगीता ने तहरीर में बताया कि पति पवन कुमार पुत्र दुर्बल कुमार निवासी नूर नगर भदरसा अपने मित्र के साथ ट्रांसपोर्ट नगर जा रहे थे तभी बिजनौर रोड पुलिस थाने से थोड़ी दूर पर एक अनियंत्रित तेज रफ्तार डंफर मिक्सर यूपी 32 सीएन 9260 ने टक्कर मार दी।

Related Articles

Back to top button