सीतापुर में नाव पलटी, बालिका की मौत, दूसरी लापता

तंबौर, सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में खेत से काम कर घर लौट रही तीन बालिकाएं हादसे की चपेट में आ गई। घाघरा नदी पार करते समय नाव पलट गई। गहरे पानी में डूबकर एक बच्ची की मौत हो गई जबकि उसकी बहन को बचा लिया गया। नाव में सवार तीसरी बच्ची की तलाश हो रही है। पुलिस के साथ बचाव राहत दल भी मौके पर पहुंच गया है।
तंबौर थाना क्षेत्र के फूलपुर घुनिया की 15 वर्षीय शालिनी अपनी बहन पूजा और गांव की ही शिवानी को लेकर गेंहू काटने नदी पार करके खेत गई थी। बताते है कि शुक्रवार देर शाम काम करके तीनों बच्चियां घर लौटने लगीं। ये लोग छोटी नाव पर सवार थी। अचानक गहरे पानी में नाव पलट गई। नाव पलटते ही चीख पुकार मच गई। पीछे से लोग दौड़ पडे़।
अफरा-तफरी के बीच शालिनी और उसकी दस वर्षीय बहन पूजा को गहरे पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन शिवानी नहीं मिल सकी। शालिनी पुत्री संतोष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दस वर्षीय पूजा को इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। शनिवार सुबह घटना की सूचना पुलिस को मिली। एसओ तंबौर अमित भदौरिया बचाव राहत दल के साथ मौके पर पहुंचे। शिवानी पुत्री फूलचंद्र की तलाश गहरे पानी में की जा रही है।