बॉर्डर पर अमेठी पुलिस का कड़ा पहरा

लोकेश त्रिपाठी
अमेठी। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कांत राय के द्वारा अमेठी कस्बा टीकरमाफी बाजार को चेक करने के उपरांत पीपरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छीड़ा स्थित अमेठी- प्रतापगढ़ बॉर्डर पर खड़े होकर प्रत्येक आने जाने वाले लोगों को चेक किया गया। इस दौरान लोगों को हिदायत भी दी गई कि वह लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करें।
अति आवश्यक कार्य की स्थिति में ही घर से बाहर निकलें। दुपहिया वाहन चालकों को विशेष रूप से मास्क तथा हेलमेट लगाने के लिए निर्देशित किया गया। यह जांच उस दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है जबकि लोगों को यह पता है कि 20 तारीख से ढील दी जा रही है जबकि पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ में पूर्व में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं। इसलिए एहतियात रखना नितांत आवश्यक। इसके लिए थाना थानाध्यक्ष पीपरपुर रवींद्र सिंह तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष कांत राय पर्याप्त मात्रा में अमेठी पुलिस के जवानों के साथ बॉर्डर पर मौजूद है।