उत्तर प्रदेशलखनऊ

लॉकडाउन में डेटिंग एप पर युवती से खूब चली चैटिंग, जानिए फिर क्यों थाने पहुंचा युवक

लखनऊ। लॉकडाउन में समय काटने के लिए डेटिंग एप डाउनलोड करना एक युवक को महंगा पड़ गया। एप के जरिए उसकी एक युवती से बात हुई, जिसके बाद दोनों में वीडियो चैटिंग होने लगी। आरोप है कि इस दौरान युवती ने उसकी ऑडियो और वीडियो चैट की रिकॉर्डिंग कर ली अब वह इसे यू-ट्यूब पर अपलोड करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है।

लगातार रुपयों की मांग होने से परेशान युवक ने युवती के खिलाफ कृष्णानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि मानसनगर निवासी गौतम कुमार एक निजी कंपनी में काम करता है। गौतम के मुताबिक 11 अप्रैल को उसने गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से अपने मोबाइल फोन में लेमयोर नामक डेटिंग एप डाउनलोड किया था।

एप डाउनलोड करने के कुछ देर बाद ही उसके पास एक अनजान नंबर से अश्लील मैसेज आया। उक्त नंबर पर कॉल करने पर उसकी एक युवती से बात हुई। पीड़ित का कहना है कि कुछ दिनों तक युवती ने उससे फोन पर बात और वीडियो चैटिंग की। पीड़ित का आरोप है कि युवती की मंशा उसे ब्लैकमेल करने की थी।

इसके तहत युवती ने दोनों के बीच हुई बातचीत का ऑडियो व वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। बाद में युवती ने इस रिकॉर्डिंग को हथियार बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवती ने उससे खाते में रुपये जमा कराने को कहा और मांग पूरी न होने पर सारी रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।

युवती की धमकी से गौतम के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिचितों से सलाह लेने के बाद उसने मामले की शिकायत सीएम के शिकायत पोर्टल पर की। इसके आधार पर कृष्णनगर पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ रंगदारी मांगने और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि साइबर क्राइम सेल की मदद से मामले की पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button