कांग्रेस कार्यालय पर छापे की खबर असत्य और निराधार: डीएम

लोकेश त्रिपाठी –
अमेठी। कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा जिस छापेमारी की बात पुरजोर तरीके से कही जा रही थी उसको अमेठी प्रशासन द्वारा सिरे से खारिज कर दिया गया जिस के संबंध में जिलाधिकारी अमेठी अरुण कुमार ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि – उक्त प्रकरण में एस डी एम गौरीगंज के द्वारा जांच कराई गई जिसमें छापेमारी की खबर असत्य एवं निराधार है।
इसी के साथ एसडीएम के द्वारा जांच रिपोर्ट को भी दर्शाया गया है जिसमें उप जिलाधिकारी गौरीगंज ने साफ तौर पर लिखा है कि- महोदय कृपया अवगत कराना है कि ट्विटर पर चल रहा कि कांग्रेस कार्यालय अमेठी में छापेमारी की गई है जो कि बिल्कुल निराधार है।
क्योंकि राजस्व एवं पूर्ति विभाग के कर्मचारी वहां पर लाभार्थियों की सूची लेने के संबंध में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय गए हुए थे। कांग्रेस कार्यालय पर कोई छापेमारी नहीं की गई है। ट्विटर पर छापेमारी की कारवाई बताया जाना निराधार है।
फिलहाल जो भी है निश्चित रूप से उसे सही नहीं ठहराया जा सकता है । क्योंकि यदि इस तरह का आरोप कांग्रेस पार्टी के द्वारा लगाया जा रहा है तो निश्चित रूप से यह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का एकमात्र रास्ता है और यदि कांग्रेसी जन की बात सत्य है तो निसंदेह यह एक गंदी राजनीति है । जो सर्वथा गलत है।