बाराबंकी: कर्तव्य पथ पर डटे पुलिस कर्मियों का ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

बाराबंकी। कोरोना योद्धा की तरह रात दिन एक कर अपने कर्तव्य पथ पर डटे पुलिस कर्मियों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। चैकी इंचार्ज महादेवा राजेश कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबिल बृद्धिलाल, कांसटेबिल लोकेश सैन, अंकित कुमार, शुभम कुमार, होमगार्ड रमेश सिंह के साथ लाॅकडाउन का निरीक्षण एवं क्षेत्र भ्रमण करते हुए लैन गांव पहुंचे तो वहां पं0 शिवमंगल पाठक ग्राम प्रधान अब्दुल मन्नान की अगुवाई में शत्रोहन यादव, दिनेश यादव, चैबे यादव, अनूप मिश्रा, अजय गुप्ता, बाबूराम गुप्ता, रवि पाठक, रवि प्रकाश चैहान, प्रमोद यादव, ऋषि गुप्ता, रमन लाल गुप्ता, नौमीलाल यादव, अशोक यादव, अशोक चैहान आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर पुलिस कर्मियों का स्वागत किया।
ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के चलते जबसे लाकडाउन हुआ है चैकी इंचार्ज महादेवा राजेश कुमार गुप्ता लगातार अपने सिपाहियों के साथ घाघरा के किनारे अत्यन्त तराई क्षेत्र के गांवों में निरंतर भ्रमण कर असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे है साथ अपनी गाड़ी में लाउड़स्पीकर बांध कर ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरुक कर रहे है। आज पुष्पवर्षा एवं स्वागत के बाद सर्वजन कल्याण सेवा संस्थान की ओर से मास्क भी वितरित किये गये।