अमेठी जिले में कोरोना मरीज ?

लोकेश त्रिपाठी –
अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव के लिए अमेठी जनपद से कोविड-19 टेस्ट के लिए अभी तक भेजे गए कुल 280 सैंपल में से 278 लोगों की रिपोर्ट जनपद को प्राप्त हो चुकी है। जिसमें कोई भी पॉजिटिव पेशेंट नहीं पाया गया है। अभी तक प्राप्त रिपोर्टों में सभी के सभी नेगेटिव रिपोर्टें ही प्राप्त हुई हैं। जो अमेठी जनपद के लिए गौरव का विषय है। अभी 2 रिपोर्ट नहीं प्राप्त हो सकी है। जिसमें तिलोई तहसील अंतर्गत ब्लॉक सिंहपुर की एक युवती और गौरीगंज तहसील के जामों ब्लॉक क्षेत्र के एक युवक की रिपोर्ट आना शेष है।
कोरोना महामारी के मामले में अमेठी जनपद की स्थिति “32 दांतो के बीच में जीभ” वाली बनी हुई है। क्योंकि अमेठी के पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ में पूर्व में ही कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं । जबकि सुलतानपुर जनपद में कल ही एक मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।वहीँ रायबरेली जनपद में आज एक साथ 33 मरीजों की पुष्टि होने से रायबरेली में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 35 हो गई है। इस प्रकार अमेठी जनपद के लिए खतरा और भी बढ़ गया है। इसलिए जरा सी भी चूक हानिकारक हो सकती है कृपया सावधानी बरतें और लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने घर में बने रहे।