पीलीभीत में सड़क पर निकला कोरोना वायरस

रिपोर्ट- रितिक द्विवेदी
पीलीभीत। मैं कोरोना वायरस हूं,अगर अपनी जिदगी जीना चाहते हैं तो मुझसे दूर रहना। फिजिकल डिस्टेंस का खास ख्याल रखना। अपने हाथों और चेहरे को साबुन से धोने के बाद ही खाना खाना। घर से बाहर नहीं निकलना। घर में रहें, सुरक्षित रहें,लोगों को यह सलाह सड़क पर कोरोना वायरस का स्वरूप धारण कर निकले कॉन्स्टेबल विजय कुमार शर्मा ने दी।
दरअसल देश में लोगों को कोरोना वायरस पर जागरूक करने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने यह अनोखी पहल की है। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले का यह नजारा है पुलिस ने अपने ही एक पुलिस कर्मी को कोरोना का रूप धारण करा दिया। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को दूर रखने के लिए पीलीभीत पुलिस कोरोना की वेशभूषा में एक व्यक्ति को गाड़ी के ऊपर बैठाकर घुमा रही है। इस बीच इस वायरस और लोगों के बीच खड़े डॉक्टरों का डर कोरोना में दिखाया गया।
शहर के आसाम चौराहे पर एसपी और डीएम का काफिला पहुंचा। गाड़ी से उतरते ही कोरोना वायरस का रूप धारण किए कांस्टेबल ने लाउडस्पीकर के जरिये पहले रावण की तरह हंसते हुए कहा कि मैं कोरोना वायरस हूं। मुझसे बचकर रहना। उन्होंने लोगों को बचाव के तमाम तरह के उपाय बताए।
इस बीच चौराहा पर पहुंची प्राइवेट बस को रोक दिया गया। कोरोना रूप धारण दारोगा ने बस में सवार लोगों को संक्रमण के खतरों के प्रति आगाह करते हुए सावधानियां बरतने की सलाह दी, पुलिस इस कोरोना का रूप धारण किये हुए इस पुलिस कर्मी की मदद से ये संदेश दे रही है कि अगर आप घर से बाहर निकलेंगे तो कोरोना आपको अपनी चपेट मे ले लेगा, कोरोना को पूरे शहर में घुमाया, ताकि लोग डरे, समझे और अपने घरों के अंदर रहें। इसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं जो लोग खूब शेयर कर रहे हैं।