उत्तर प्रदेशलखनऊ

सपा इत्र की सुगंध को अपवित्र कर रही : सुब्रत पाठक

लखनऊ। कन्नौज के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर से बरामद अरबों की नगदी और संपत्ति पर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने उत्तर प्रदेश इत्र एसोसिएशन के पत्र पर कू करते हुए निशाना साधा है। कू पर एसोसिएशन के पत्र को साझा करते हुए सुब्रत पाठक समाजवादी पार्टी (सपा) को जिम्मेदार ठहराया है। एसोसिएशन के पत्र को शेयर करते हुए उन्होंने कू पर लिखा है कि पीयूष जैन से जोड़कर सपा इत्र की सुगंध को अपवित्र कर रही है।

जिस पीयूष जैन की बात सपा कर रही है, उसके पास एक भी इत्र का कारखाना नहीं है, यह सारा पैसा कहीं ना कहीं एकत्र किया हुआ काला धन है जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समाजवादियों से जुड़ा है। वहीं, दूसरी तरफ इत्र एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। इसमें कहा गया है कि जिस पीयूष जैन को इत्र व्यापारी बताया जा रहा है। उसका एक भी कारखाना इत्र का नहीं है, न ही इस एसोसिएशन का सदस्य वह कभी रहा है, ना था। ऐसे में इत्र को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।

सवाल यह उठता है जैन द्वारा इतना धन और संपत्ति कहां से अर्जित किया गया है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पवन द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि शासन स्तरीय जांच इस प्रकरण की कराई जाए। इसको किसी तरह से इत्र के व्यापार से जोड़कर न देखा जाए। इत्र एसोसिएशन किसी भी तरह इत्र के कारोबार को बदनाम नहीं होने देना चाहता है, जब तक इसकी जांच नहीं हो जाती तब तक एसोसिएशन चुपचाप नहीं बैठेगा।

Related Articles

Back to top button