उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

लॉकडाउन-2 की हकीकत देखने उतरे अमेठी डीएम, मोहनगंज एसओ सहित कई पर गिरी गाज

लोकेश त्रिपाठी


अमेठी।  डीएम अरुण कुमार और एडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने लाकडाउन-2 के दौरान ज़मीनी हकीकत परखने अमेठी जनपद की तिलोई तहसील के विभिन्न क्षेत्रों का किया भ्रमण। लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर डीएम ने की कड़ी कार्रवाई।

डीएम ने लाकडाउन का पालन न करने व धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 26 व्यक्तियों को मौके पर पकड़ते हुए EC Act 1955 की धारा 3/7 एवं IPC की धारा 188 के अंतर्गत एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के साथ ही 13 दो पहिया वाहन, 3 चार पहिया वाहनों का चालान कराने व एक दुकान को सीज करने के निर्देश दिए।

https://twitter.com/DmAmethi/status/1250439871891509249?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1250439871891509249%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Futtar-pradesh%2Famethi-dm-amethi-arun-kumar-takes-action-against-several-police-personals-after-seeing-the-reality-of-lockdown-extenson-covid-19-upas-3019549.html

जांच के दौरान डीएम ने खुद देखा कि सड़कों पर बिना पास के कई वाहन फर्राटा भर रहे हैं। सभी के खिलाफ उन्होंने एक्शन के आदेश दिए। डीएम अरुण कुमार ने ड्यूटी के दौरान कार्यों में लापरवाही करने पर कांस्टेबल अभय कुमार व पीआरडी जवान सूर्यकांत शुक्ला को निलंबित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान घरों के बाहर व सड़कों पर अधिक लोग मिलने तथा कोरोना लाकडाउन पर शिथिलता बरतने व शासन के आदेशों का पालन न करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए एसओ मोहनगंज को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही एसओ मोहनगंज विश्वनाथ यादव को थानाध्यक्ष मोहनगंज के पद से तत्काल हटाते हुए इनके स्थान पर नई नियुक्ति करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button