नशे में धुत सिपाही ने दुकानदार को बेल्टों से पीटा

लखनऊ। पूरे प्रदेश में शराब बंदी पूरी तरफ से प्रभावी है इसी बीच पीजीआई के उतरेठिया इलाके में गुरुवार रात नशे में धुत सिपाही ने जमकर उत्पात मचाया। गाड़ी टकराने को लेकर उग्र हुए सिपाही ने व्यापारी को दौड़ा लिया। बीच-बचाव करने पर व्यापारी और उसके परिवार वालों को आरोपी ने बेल्टों से पीटा। सिपाही की हरकत के विरोध में स्थानीय लोग जमा हो गए। जिनकी मदद से राहगीरों को बचाया जा सका। वहीं, आरोपी सिपाही को पकड़ कर एल्डिको पुलिस चौकी पर तैनात सिपाहियों को सौंपा गया।
उतरेठिया में सूरज शर्मा की दुकान है। उन्होंने बताया कि रात 10 बजे के लगभग वह दुकान बंद कर रहे थे। उसी बीच सिपाही ने आकर बाइक रोकी। वह नशे में धुत था। सिपाही ने बिना कुछ बात किए ही बेल्ट निकाल कर सूरज को पीटना शुरू कर दिया। उसके शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य मदद के लिए पहुंच गए। विरोध करने पर आरोपी सिपाही मददगारों पर भी बेल्ट चलाना शुरू कर दिया। जिससे भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने वारदात की सूचना एल्डिको पुलिस चौकी पर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने सिपाही को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के सामने भी करता रहा उत्पात
इंस्पेक्टर पीजीआई केके मिश्र के मुताबिक सिपाही की पहचान अनूप पाण्डेय के तौर पर हुई है। जो डॉयल 112 में तैनात है। आरोपी सिपाही के खिलाफ सूरज शर्मा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, सूरज ने बताया कि एल्डिको चौकी से पुलिस कर्मियों के पहुंचने के बाद भी अनूप गाली-गलौज करता रहा। उसने सिपाहियों को भी अर्दब में लेने का प्रयास किया था।
कहां से आई शराब की बोतलें
सिपाही अनूप पाण्डेय की बाइक के बैग में शराब की बोतलें रखी हुईं थीं। जिन्हें पुलिस ने बरामद किया है। वहीं, अनूप के पास लॉकडाउन के बीच शराब की बोतलें कहां से आई। इस बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।