उत्तर प्रदेश
सचिवालय के लेखा अनुभाग में आग लगने से हड़कंप, 2 दर्जन से अधिक फाइलें जलीं

लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र के सचिवालय के एसएडी लेखा अनुभाग 12 में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया वहीं सुरक्षा कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आगपर काबू पाया । वही सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के आला-अधिकारी समेत दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुँच गईं | प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज और डीएफएसओ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग लगने के कारणो का पता लगा रहें हैं।
प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज ने बताया कि गुरूवार सचिवालय के लेखा अनुभाग में सुबह 9 बजे आग लगने से अफरा-तफरी मच गई | वहीं जानकारी मिलते ही सचिवालय की फायर यूनिट ने आग पार काबू पाया जिससे समय रहते बड़ा नुक्सान होने से बच गया ।प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की पुष्टि हुई हैं | आग लगने से लेखा विभाग में 2 दर्जन से अधिक फ़ाइल जलकर ख़ाक हो गई हैं जबकि फर्नीचर भी आग की चपेट में आ गया।
इस अनुभाग में सचिवालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का लेखा संबंधी कार्य देखा जाता है।मुख्य भवन (पुरानी कार्मिक विभाग वाली लाइन, फौवारे के सामने) स्तिथ इस कार्यालय के ऊपर मंत्रियों के कार्यालय भी हैं। आग से फिलहाल किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है । आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है ।