गोण्डा: स्वागत कर कोरोना योद्धाओं का बढ़ाया हौसला

सौरभ भट्ट
धुसवा खास (गोण्डा): कोरोना योद्धाओं के सम्मान में सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए फूलों की वर्षा कर स्वागत किया है। सभी ने इस महामारी से मुकाबले को डटे पुलिसकर्मी एवं पुलिस अधिकारियों के कर्तव्य निर्वहन की सराहना की और उनका हौसला बढ़ाया। कोरोना महामारी को देखते हुए लॉक डॉउन के दौरान अपनी ड्यूटी पर पुलिस कर्मी, डॉक्टर, बैंक कर्मी एवं सफाई कर्मी सब कोरोना योद्धा के रूप में तैनात हैं औऱ अपनी सेवा दे रहे रहे।
जिनका सम्मान करने के लिए ग्राम पंचायत धुसवा खास में श्री अयोध्या सिंह भू. पू. प्रवक्ता व श्री बृजेश सिंह भू. पू. कार्मिक अधिकारी- आईटीआई लि. ने मिलकर थाना-मनकापुर के अन्तर्गत पुलिस चौकी जिगना बाजार के प्रभारी श्री दिवाकर मिश्रा एवं समस्त स्टाफ का प्राथमिक विद्यालय धुसवा के प्रांगण में आम जनता के साथ फूलों से वर्षा कर स्वागत किया, पुलिस का काफिला जैसे ही आगे बढ रहा था।
वैसे-वैसे स्वागत तेज हो रहा था और दिन रात जनता की सेवा में लगे रहने का भी आभार जताया। इसी दौरान ग्राम सभा के निवासी जीतेन्द्र सिंह, इंजीनियर मनीष सिंह, आकर्ष सिंह, सुनील सिंह, आशीष सिंह, अवनीश सिंह आदि उपस्थित रहें। चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और घरों में रहने का अनुरोध कर रहे थे।