3 मकानों में लगी आग लाखों का सामान जलकर राख

पीलीभीत। लॉकडाउन के बीच शहर में तीन घरों में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया आग से घरों में रखे हजारों की नकदी सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
सूचना पर पहुंची दमकल की मदद से ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।
दरअसल कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव संडई निवासी मंगली प्रसाद, मूलचंद और मेवाराम के घर पास पास है। दोपहर के बक्त तीनों ग्रामीण अपने परिजनों के साथ खेत पर गए हुए थे। तभी अचानक घरों में आग लग गई।
इसमें मंगली के घर में रखी 80 हजार की नगदी, 70 हजार कीमत के सोने चांदी के गहने, 2 कट्ठा गेहूं, धान, चारपाई, बिस्तर सहित अन्य सामान जल गया। इसके अलावा नेवाराम के घर में रखी 14500 की नकदी, एलसीडी, गेहूं, धान, जलकर राख हो गया।
तो वही मूलचंद के छप्परपोश घर में खड़ी बाइक सहित जरूरी सामान जल गया। सूचना पर शाहगढ़ चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। क्षेत्रीय लेखपाल ने गांव पहुंचकर नुकसान के आकलन के लिए ग्रामीणों से पूछताछ की है।