उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

किसानों से 73 मीट्रिक टन धान 2040 रुपए खरीदेगी सरकार, मक्के का रेट 1962, बाजरे का भाव 2350 रुपए

धान खरीद के लिए प्रदेश में 4000 खरीद केन्द्र बनाए जाएंगे। इस बार 73 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है। नीति के तहत कामन श्रेणी के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2040 रुपये प्रति कुन्तल और ग्रेड-ए श्रेणी के धान का समर्थन मूल्य 2060 रुपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में धान खरीद नीति का निर्धारण कर दिया है।

पिछले वर्ष 60 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य था लेकिन सरकार ने 65 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान खरीदा था। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में लखनऊ सम्भाग के हरदोई, लखीमपुर, सीतापुर समेत बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, झांसी सम्भाग में धान खरीद शुरू हो चुकी है। इन संभागों में 31 जनवरी, 2023 तक धान खरीदा जाएगा। लखनऊ सम्भाग के लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव समेत चित्रकूट, कानपुर, अयोध्या, देवीपाटन, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर व प्रयागराज में धान खरीद एक नवम्बर से शुरू होकर 28 फरवरी, 2023 तक चलेगी।

धान खरीद से पहले किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है। वहीं धान खरीद की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। किसानों से धान खरीद कम्प्यूटराइज्ड सत्यापित खतौनी, आधार कार्ड के आधार पर की जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ परचेज मशीन के माध्यम से किसानों के बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण द्वारा क्रय केन्द्रों पर धान की खरीद की जाएगी। खाद्य विभाग समेत छह एजेंसियां खरीद करेंगी इसमें पीसीएफ, पीसीयू, मंडी परिषद, यूपीएसएस व भारतीय खाद्य निगम शामिल है।

रविवार व राजपत्रित अवकाशों को छोड़ कर, शेष दिनों में धान क्रय केंद्र खुले रहेंगे। इस बार सरकार मक्के के साथ पहली बार बाजरे की भी खरीद करेगी। प्रदेश के 24 जिलों मक्का और 18 जिलों में बाजरे की सरकारी खरीद की जाएगी। सरकार ने मक्के की एमएसपी 1962 रुपये और बाजरे की 2350 रुपये प्रति कुंतल तय की है। राज्य में बाजरे का उत्पादन 21.60 लाख मी. टन और बाजरे का 24 लाख मी. टन उत्पादन का अनुमान है।

Related Articles

Back to top button