उत्तर प्रदेशकुशीनगरबड़ी खबर

कुशीनगर को पर्यटन दिवस पर मिली ईको पार्क की सौगात

  • लहराया 50 फुट ऊंचा तिरंगा

कुशीनगर। विश्व पर्यटन दिवस पर अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थली कुशीनगर को ईको पार्क की सौगात मिली है। मंगलवार को यह पार्क पर्यटकों के खोल दिया गया। कुशीनगर के सांसद विजय दुबे, विधायक पी एन पाठक, सीडीओ गुंजन द्विवेदी व प्रमुख बौद्ध भिक्षु ज्ञानेश्वर संयुक्त रूप से पार्क में 50 फुट ऊंचाई पर तिरंगा फहरा कर पार्क का उद्घाटन किया। टूरिस्ट ब्रोशर का भी विमोचन भी किया गया।

इस अवसर पर सांसद विजय दुबे ने कहा कि कुशीनगर को उसकी अंतरराष्ट्रीय पहचान के मुताबिक विकसित करने का कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य सभी विभागों के समन्वित प्रयासों से हो रहा है। यह बड़ी अच्छी बात है कि पर्यटन के विकास के लिए सभी अपनी जिम्मेदारी समझ रहे हैं। सांसद ने कहा कि संस्कृति विभाग की 220 एकड़ भूमि पर गुजरात के केवडिया सर्किट की तरह पर्यटन आधारित आधारभूत संसाधनों की स्थापना की जायेगी। नामी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कम्पनी इस परियोजना तैयार करेगी। इसका प्रस्ताव सौंपा जा चुका है।

नगरपालिका अध्यक्ष साबिरा खातून,अधिशासी अधिकारी प्रेमशंकर गुप्त ने आगन्तुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कल्पना जायसवाल, पर्यटन सूचना अधिकारी प्राण रंजन, थाई वाट के पीआरओ अम्बिकेश त्रिपाठी, पूर्व नपा अध्यक्ष कृष्ण कुमार, सभासद विजय सिंह, टी के राय, लेखपाल ब्रजेश मणि त्रिपाठी, नीलेश रंजन राव आदि मौजूद रहे।

नगरपालिका परिषद कुशीनगर ने 2515 वर्ग मीटर में ईको पार्क का निर्माण किया है। पर्यटक अब पार्क में घूमने फिरने के साथ सुबह की सैर का लुत्फ उठा सकेंगे। पार्क के एक कोने में ओपन एयर जिम भी बनाया गया है। पार्क में लगी नर्म मुलायम हरी गद्दीदार घास को विशेष रूप से कोलकाता से मंगवाया गया है।लैंड स्केपिंग की डिजाइन आकर्षित करने वाली है। पार्क में विभिन्न प्रजातियों की फूलों व शोभाकार पौधे लगाए गए हैं। बुद्ध प्रतिमा, वाटर फाउण्टेन, सेल्फी प्वाइंट, पाथ वे पार्क की खूबसूरती निखार रहे हैं।

Related Articles

Back to top button