उत्तर प्रदेश
पीजीआई ने होमगार्डों के तीन माह के वेतन का दिया चेक

लखनऊ। पीजीआई की निगरानी में लगे होमगार्डो का वेतन जल्द उनके खाते में पहुंचेगा। पीजीआई प्रशासन ने बुधवार को इन होमगार्ड का दो माह के वेतन की चेक बना दी है। जनवरी से वेतन न मिलने से परेशान होमगार्डों का जब चेक जारी होने की जानकारी हुई तो उनके चेहरे पर खुशी दिखी। आपके अपने प्रिय हिंदुस्तान अखबार में 15 अप्रैल के अंक के होमगार्डों के नही मिला वेतन शीर्षक खबर प्रकाशित होने के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने संज्ञान लिया। पीजीआई प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों को निर्देश दिया कि होमगार्ड का जल्द भुगतान करें। आनन फानन पीजीआई प्रशासन हरकत में आया।
पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बुधवार सुबह होमगार्डों के भुगतान के काम देख रहे मातहत अफसरों को फटकार लगाई। जिसका यह नतीजा हुआ कि बुधवार शाम को अफसरों ने दो माह का चेक जारी कर दिया। पीजीआई की निगरानी में करीब 72 होमगार्ड लगे हुए हैं। इनका भुगतान जनवरी से नही हुआ था। कोविड अस्पताल के कर्मियों का जल्द होगा भुगतान कोविड अस्पताल के डाटा इंट्री ऑपरेटर और पेशेंट हेल्पर के भी भुगतान जल्द होगा। इन्होंने सोमवार को पीजीआई के प्रशासनिक भवन का घेराव किया था। करीब 2 घण्टे चले हंगामे के बाद पीजीआई निदेशक ने दो कर्मियों से मिलकर वार्ता की थी। इन कर्मयो के भुगतान का काम चल रहा है। जल्द ही इनके खाते में वेतन पहुंच जाएगा।