देशबड़ी खबर

कांगड़ा में कोरोना विस्फोट! स्कूल खुलने के बाद से महज 1 महीने में 362 बच्चे और 49 स्टाफ संक्रमित

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. स्कूल खुलने के बाद से संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है. 27 सितंबर को कांगड़ा में स्कूल खोले गए थे. तब से गुरुवार तक 362 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बच्चों के साथ ही 49 स्कूलों का स्टाफ भी संक्रमित पाया गया है. यह जानकारी कांगड़ा के सीएमओ डॉ गुरदर्शन गुप्ता की तरफ से दी गई है. उन्होंने कहा कि बच्चों और स्टाफ के संक्रमित होने मामले अभी कुल मामलों का 25 फीसदी है.

खबर के मुताबिक, मस्तपुर के एक प्राइवेट स्कूल के 15 बच्चे भी संक्रमण का शिकार हुए हैं. इसके साथ ही एक टीचर भी कोरोना संक्रमण (Corona Infected Teacher ) की चपेट में आ गई हैं. आज जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 114 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 83 संक्रमित मरीज कोरोना से आज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. कांगड़ा में फिलहाल कोरोना के 855 एक्टिव मामले हैं. अब तक 1122 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

बढ़ते कोरोना के मामलों पर डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि दिवाली के दौरान सभी को खुशी से त्योहार मनाना चाहिए. लेकिन इस दौरान कोरोना नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं वह काफी परेशान करने वाला है. डॉक्टर के मुताबिक 27 सितंबर से अब तक कांगड़ा में 362 स्कूली बच्चे संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. डॉक्टर के मुताबिक कोरोना से जंग जीतने के लिए राज्य में तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

डॉक्टर गुरदर्शन के मुताबिक कांगड़ा में 28 अक्टूबर तक 18 लाख 98 हजार 600 से ज्यागा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें 11 लाख 89 हजार लोगों को पहली और सवा छह लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. खबर के मुताबिक कांगड़ा में अब तक 61 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं. इसके साथ ही त्योहारी सीजन में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

Related Articles

Back to top button