सूबे के उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों/ प्रबंधकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा जाना हाल-चाल, इसी के साथ संज्ञान में आने वाली सभी समस्याओं का यथाशीघ्र निस्तारण करने का दिया भरोसा

लोकेश त्रिपाठी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश वित्त पोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं प्रबंधकों ने अपनी समस्याएं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा के समक्ष बुधवार को अपराह्न में हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग (जूम मीटिंग) के माध्यम से अवगत कराया।
इस आशय की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक पंडित जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी “मनीषी” तथा अमेठी जनपद इकाई के अध्यक्ष – ज्ञानेंद्र मनीषी ने बताया कि इस मीटिंग में प्रदेश के कुल 12 विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कानपुर विश्वविद्यालय के विनय त्रिवेदी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा B.Ed प्रवेश परीक्षाएं शीघ्र संपन्न करवाने, यूपी स्लेट परीक्षा पुनः शुरू करवाने एवं विश्वविद्यालयों से संबद्ध कालेजों के विभिन्न पाठ्यक्रमों की अंतिम वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं यथाशीघ्र करवाए जाने की मांग की। गोरखपुर विश्वविद्यालय से एसोसिएशन के महामंत्री डॉ सुधीर कुमार राय ने अवगत कराया कि विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा मनमाने ढंग से निर्धारित परीक्षा शुल्क में भारी विषमता है विश्वविद्यालयों द्वारा एक ही कोर्स की परीक्षा फीस अलग-अलग स्थानों पर रुपए 800 लेकर ₹4800 तक लिए जाते हैं।
प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेजों की परीक्षा फीस में समरूपता की जाए। डॉ राय ने इसी क्रम में महाविद्यालयों के लंबित संबद्धता प्रकरण को भी उपमुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया और अनुरोध किया कि लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए संबद्धता से संबंधित समस्त प्रकरणों को वरीयता पर रखें। तदर्थ समस्त विश्वविद्यालयों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया जाए।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय से वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ एस पी एस संधू ने कॉलेजों की तरफ से न्यूनतम वेतन निर्धारण 40% अतिथि संकाय व शेष कार्यरत अनुमोदित शिक्षकों से पढ़ाने की अनुमति, सभी प्रायोगिक परीक्षाएं आंतरिक परीक्षकों से करवाने तथा कालेज प्रबंधन शिक्षकों व कर्मचारियों की न्यूनतम संख्या को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कालेज में जाने की अनुमति विषयक समस्याएं विस्तार से उप मुख्यमंत्री के समक्ष रखी । बैठक में अलीगढ़ से प्रतिनिधित्व कर रहे दीपक गोयल ने बी० आर० अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के अधीन अलीगढ़ व आगरा मंडल के महाविद्यालयों की समस्याओं से अवगत कराया । इस महत्वपूर्ण मीटिंग (वेबिनार) का संचालन लखनऊ विश्वविद्यालय व अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर आर जे सिंह चौहान ने किया ।
ध्यातव्य है कि वेबिनार में डॉक्टर चौहान ने समाज कल्याण विभाग द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय से सत्र 2014 – 15 के कुल 165 कालेजों के विरुद्ध बेवजह जाकर उत्पीड़न किए जाने आदि विषयों पर समस्याएं विस्तार से रखी। पूरे प्रदेश की समस्त समस्याओं को बहुत गंभीरता से लेते हुए सूबे के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने सभी के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
अंत में श्री उमेश द्विवेदी (एमएलसी) , अमरपाल मौर्य (प्रदेश मंत्री) रानी रत्ना सिंह (प्रतापगढ़) सहित जनप्रतिनिधियों ने भी उपमुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया । बैठक में मेरठ विश्वविद्यालय से निर्मल सिंह, पूर्वांचल विश्वविद्यालय से अशोक सिंह, बलिया विश्वविद्यालय से लल्लन सिंह, इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय से हरिश्चंद्र सिंह, पटेल काशी विद्यापीठ से डॉक्टर जेपी सिंह, सिद्धार्थ विश्व विद्यालय से डॉक्टर अंबरीश, लखनऊ विश्वविद्यालय से राजीव तुली, विवेक कांगड़ी, श्रीमती ऐश्वर्या, पंकज बोरा आदि शामिल रहे।