पारा में दो मकानों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

लखनऊ। लॉक डाउन में सड़क पर पुलिस गश्त के बावजूद चोरों ने पारा में दो मकानों का ताला तोड़कर लाखों की नगदी और जेवर पर हाथ साफ कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड भी बुलाया। पुलिस ने आस-पास लगे सीसी कैमरे खंगाले। फुटेज में दो चोर जाते हुए दिखाई दिए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है। काकोरी के बड़ा गांव निवासी रामू कश्यप का बुद्धेश्वर चौराहे स्थित हनुमान मंदिर के पास नारायण लोहा भण्डार के नाम से दुकान है।
वह मार्केट के ऊपर ही मकान में रहते हैं। पास में उनका छोटा भाई अनिल कश्यप भी परिवार के साथ रहता है। लॉक डाउन को लेकर दोनों लोग परिवार के साथ पैतृक गांव चले गए। रामू के मुताबिक, शनिवार को चोर मार्केट के पास से लोहे की सीढ़ियों से चढ़े और दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल हुए। इसके बाद चोरों ने अलमारी में रखे एक लाख रुपये, कीमती जेवर और सामान पर हाथ साफ किया। पड़ोसियों की सूचना पर वह रविवार को घर पहुंचे। सारा सामान बिखरा पड़ा था।
इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। फुटेज में दिखाई पड़े चोर चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड बुलाया। डॉग मायापुरम कॉलोनी के पास जाकर ठहर गया। पुलिस ने फुटेज खंगाले तो दो लोग उसमें सामान लादकर जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस सीसी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त न होने के कारण इलाके में चोरियों की वारदात बढ़ी हुई हैं।