लॉकडाउन मे सांसद रसोई के माध्यम से लोगों की मदद में लगे सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह

रितिक द्विवेदी,ब्यूरो पीलीभीत
पीलीभीत/ पूरे देष में 21 दिनों के लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक के लिए बढ़ा दी गई अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को लेकर पीलीभीत के सासंद वरुण गांधी ने मोदी किचन के माध्यम से गरीब जरूरमन्दों लोगों तक भोजन के पैकेट बनवाकर अपने कार्यकर्ताओं व शहर के सभासदो के माध्यम स घर घर तक पहुँचाया जा रहा है । आपको बता दें दिल्ली में घर के अंदर ही रहकर लॉक डाउन का पालन कर रहे वरुण गांधी भले ही पीलीभीत की जनता से 300 किलोमीटर दूर हों लेकिन उन्होंने जनता का खास ख्याल रखते हुए उन्होंने अपने प्रतिनधि श्री राजेश सिंह के द्वारा जरूरमन्दों के लिए लॉक डाउन के समय तक 24 घण्टे भोजन की सुविधा दी गई है । बीसलपुर के बालाजी रेस्टोरेंट में बनी यह सांसद रसोई में रोजाना तकरीबन 1200 पैकेट तैयार होते हैं जोकि सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश सिंह के साथ अन्य भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों को वितरित किए जाते हैं
तस्वीर में खाने के पैकेट चेक करते बीसलपुर के विधायक राम सरन बर्मा और वरुण गांधी के प्रतिनिधि राजेश सिंह हैं यहां 21 दिनों के लॉक डाउन के बाद से ही वरुण गांधी के आदेश द्वारा भेजी गई राहत कोष राशि के माध्यम से मोदी किचन के माध्यम से हर रोज गरीब और असहाय लोगों तक मोदी भोजन पैकेट घर घर तक पहुँचाए जा रहा है । ये खाने के पैकेट जगह जगह ठेली वाले असहाय रोज मर्रा मजदूरी करने वालो के लिए सभासदों व वरुण यूथ विग्रेड कार्यकर्ताओ और भाजपा कार्यकर्ता द्वारा घर घर तक पहुचाएं जा रहे हैं ।
वही गरीब और असहाय लोगों का कहना है मोदी किचन से मिले पैकेट से इस देश बंदी में हमें खाने का सहारा मिला जिसको सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह हमारे मोहल्ले के घरो तक रोज लेकर आ रहे हैं ये हमारे यहां वरुण गांधी ने भिजवाया है ।