कोविड-19 तथा आगामी होने वाले रमजान के त्यौहार को लेकर की गई शांति समिति की बैठक

लोकेश त्रिपाठी
अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में आगामी त्यौहार रमजान के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी अमेठी व पुलिस उपाअधीक्षक अमेठी पीयूष कांत राय द्वारा थाना संग्रामपुर, में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेठी की मीटिंग की गई।
मीटिंग में कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने, लॉकडाउन के पालन, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन आदि के बारे में आम जनमानस को जागरूक करने, अफवाहों, झूठी खबर पर ध्यान न देने हेतु तथा त्यौहार रमजान को घर पर ही रहकर मनाने की अपील की गई।
यह भी बताया गया कि आप लोग अपने अपने माध्यम से लोगों को बताएं कि लोग अपने घरों में ही रहे, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले, कहीं भी भीड़ ना लगाएं।
यदि आपके गांव, मोहल्ले/कस्बे, पड़ोस या धार्मिक स्थल में कोई भी व्यक्ति बाहर से आय़ा हो, रूका हो अथवा भविष्य में आता है तो संबन्धित थाने, पुलिस/प्रशासन तथा उच्चाधिकारी गण को उसकी सूचना दें व
जनपद स्तर पर स्थापित कोरोना कंट्रोल रूम को सूचना दें, जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके तथा फैलने से रोका जा सके। लाकडाउन के दौरान खाने पीने का सामान, सब्जी व दवा आदि सरकार द्वारा उपयुक्त मात्रा में डोर टू डोर पहुँचाई जा रही है।