उत्तर प्रदेश

लॉकडाउन में लोगों की मदद में डायल 112 सबसे आगे

रितिक द्विवेदी (ब्यूरो पीलीभीत)


पीलीभीत। लॉकडाउन के चलते पूरा भारत ठहर गया है सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि किसी को परेशानी न हो। इसके लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं। ऐसे में लोगों की मदद में सबसे ज्यादा अहम भूमिका डायल 112 निभा रही है जिसकी मिसाल थाना बीसलपुर की पीआरबी 2058 कायम कर रही है।

पीआरबी 2058 लगातार लोगों की मदद कर सुर्खियों में चल रही है D पीआरबी 2058 को सूचना सं 18838 कालर जीवन लाल निवासी भोगापुर उम्र 60 वर्ष जो कि गाँव में फिलहाल अकेले रहते हैं वो काफी वृद्ध हैं।उनके पास खाने को घर में कुछ नहीं था।

वो वहुत परेशान और दुखी थे, PRV.2058 ने मोके पर पहुच कर उनकी समस्या को समझा और उन्हें हर प्रकार से मदद करने का भरोसा दिलाते हुए करीब 10KG गेहूँ और 10KG चावल की व्यवस्था करायी गयी, कुछ पैसों की आर्थिक सहायता भी की गई।

भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर UP112 डायल करें और आपको हर संभव मदद दी जाएगी लगातार पीआरबी 2058 लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है इस पीआरवी 2058 में कमांडर इसरार अहमद सब कमांडर जितेंद्र यादव और पायलट कृष्ण कुमार कुमार तैनात रहते हैं।

मदद में कोई कमी ना आए उसको लेकर जिले के कप्तान अभिषेक दिक्षित ने उनके कार्यालय पहुंचकर उनके कार्यों की समीक्षा की थी, उन्हें आवश्यक निर्देश देते हुए उनसे कहा कि किसी भी कीमत पर लॉकडाउन के समय कॉल करने वाले को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

यदि किसी व्यक्ति को राशन/भोजन की आवश्यकता है या उन्हें किसी के द्वारा सताया या परेशान किया जा रहा है तो उसकी मौके पर पहुंचकर तत्काल मदद करें। वही गरीब और असहाय लोगों को राशन पहुंचाने में डायल 112 अहम भूमिका निभा रही है साथ ही कॉलर को लॉकडाउन का पालन करने व घर से बाहर ना निकलने को लेकर उनसे अपील भी कर रही है। इन कार्यों से क्षेत्र की जनता डायल 112 से संतुष्ट दिखाई दे रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button