सांसद कौशल किशोर ने सरोजनीनगर थाने पर पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान

लखनऊ। भाजपा सांसद कौशल किशोर ने मंगलवार को नटकुर प्रधान प्रतिनिधि पवन सिंह की ओर से सरोजनीनगर थाने पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। सांसद ने इस दौरान थाने पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को गुलाब का फूल देने के साथ ही फल, मास्क और सैनिटाइजर देकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर सांसद और वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस के सम्मान में करीब एक मिनट तक ताली भी बजाई। इस दौरान सांसद ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के दौरान भी पुलिस आम जनता के लिए बेधड़क होकर देवतुल्य के रूप में काम कर रही है।
बीते दिनों केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में देशव्यापी लॉकडाउन लगाया और देशवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग कामय करने की अपील की। मगर इस बीच अलग-अलग हिस्सों से ऐसी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं और भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही कुछ नज़ारा सांसद जी के सम्मान समारोह का था। तस्वीरें देखने से कहीं से भी नहीं लग रहा है कि यह लॉकडाउन के दौरान की तस्वीर है।
वही कार्यक्रम के दौरान सांसद कौशल किशोर ने बताया कि इस विषम परिस्थिति में सबसे अधिक जिम्मेदारी निभा रहे सड़कों पर व अन्य ऐसी जगहों पर जहां पर आवश्यक वस्तुएं मुहैया नहीं है, वहां पर लगातार तत्पर हैं इसी को लेकर आज सबका स्वागत अभिनंदन किया गया है जहां पुष्प, विशेष किट व कुछ फल देकर इन सभी का अभिवादन किया गया है।
आयोजक नटवर ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह ने कहा कि इस विषम परिस्थिति के दौरान लगातार हम सब की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों कार स्वागत करने के लिए कोविड-19 से सुरक्षा के लिए आज यह विशेष किट तैयार कर सरोजी नगर थाना परिसर में वितरित की गई है जोकि मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर के द्वारा संपन्न हुआ।