कोतवाली अमेठी द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 07 अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

लोकेश त्रिपाठी
अमेठी: पुलिस अधीक्षक डा० ख्याति गर्ग के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कान्त राय के कुशल नेतृत्व में कोरोना वायरस के दृष्टिगत लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले तथा अनावश्यक रूप से घूमने पर श्यामसुन्दर प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी मय हमराह द्वारा आज दिनांक 18 अप्रैल 2020 को निम्नांकित 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।
- राजेश कुमार यादव पुत्र राम मिलन यादव नि० पूरे अगवान गिरधरशाह कोरारी थाना अमेठी जनपद अमेठी।
- रमेश कुमार पुत्र पित्तरदीन प्रजापति नि० नुवांवा थाना अमेठी जनपद अमेठी।
- कल्लू मिश्रा पुत्र रामसुमिरन मिश्रा नि० घाटमपुर थाना अमेठी जनपद अमेठी।
- मंगल सिंह पुत्र स्व० रामतीरथ नि० टिकरी थाना अमेठी जनपद अमेठी।
- विनय सिंह पुत्र नरेन्द्र बहादुर सिंह नि० टिकरी थाना अमेठी जनपद अमेठी।
- फिरोज पुत्र रहमत उल्ला नि० गंगागंज थाना अमेठी जनपद अमेठी।
- मो० गुलफाम पुत्र रहमत उल्ला नि० गंगागंज थाना अमेठी जनपद अमेठी।
उपर्युक्त सभी गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ मु०अ०सं० 179/2020 धारा 147,188, 269 भादवि के तहत कार्यवाही की गई। इस प्रकार अमेठी कोतवाली के द्वारा अब तक लाक डाउन के उल्लंघन में 87 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है। आज की इस कार्यवाही में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर कोतवाली अमेठी कांस्टेबल कांस्टेबल भूपेन्द्र कुमार यादव और कांस्टेबल संदीप सरोज थाना अमेठी जनपद अमेठी की सराहनीय भूमिका रही।