उत्तर प्रदेशलखनऊ

शाइन सिटी घोटाले से जुडे़ 12 और जालसाज चढ़े एसटीएफ के हत्थे

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने शाइन सिटी घोटाले से संबधित मामले में कम्पनी के टेक्निकल हेड और शाइन सिटी की विक्रांत टीम के सीनियर बिजनेस मैनेजर समेत उनके 12 साथियों को धर दबोचा। पकडे़ गए आरोपी शुक्रवार को नोएडा स्थित एक होटल में Coin cake exchange व virtual coin लॉन्चिग कर रहे थे। पकडे़ गए आरोपियों के पास से 16 मोबाइल, 30 एटीएम, दो कार, लैपटॉप और 152330 रुपए बरामद हुआ।

यूपीएसटीएफ की नोएडा यूनिट से एडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा के अगुवाई में एसटीएफ मुख्यालय की साइबर क्राइम टीम व थाना सेक्टर 58 की संयुक्त टीम ने शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे होटल पहुंची। जहां पर शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनीज में सैकड़ो लोगो से 20 करोड़ रुपए निवेश कराकर ठगी करने वाली विक्रांत टीम के पूर्व सीनियर बिजनेश मैनेजर विक्रम सिंह यादव व पूर्व टेक्निकल हेड शाइन सिटी आशीष कुमार Coin Cake Exchange व Virtual Coin की लांचिग कर रहे थे।

जिनके साथ उनके साथी पूर्व एसोसिएट शाहन सिटी मंजीत सिंह, रंजीत सिंह, शैलेश कुमार राय, संदीप सोलोगन, निशांत कुमार, धीरज निगम, अरविन्द कुमार मिश्रा, विपुल कुमार, इन्द्रजीत यादव व पूजा कनौजिया थी मौजूद थी। उक्त जालसाजों को यूपीएसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button