कोटा से पीलीभीत पहुंचे 37 छात्र जिला प्रशासन ने भेजा घर

रितिक द्विवेदी ,ब्यूरो पीलीभीत
पीलीभीत/ राजस्थान के कोटा में लॉकडाउन के कारण फंसे उत्तर प्रदेश के 10 हजार छात्रों को लेकर यूपी सरकार ने बड़ा निर्णय लिया उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर राजिस्थान के कोटा में पढ़ने वाले बच्चों की घर वापसी का रास्ता साफ हो गया है जिसके चलते पीलीभीत जिले के भी 67 बच्चों की वापसी होनी है जिसमें से 31 बच्चे आ गए हैं यह सभी कोटा में कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई करने वाले छात्र तीन स्पेशल बसो से आए है जिनको जिला प्रशासन ने होटल ग्रांट शारदा मे रुकवाया यहां पहले से मौजूद जिला प्रशासन के लोग, स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम के साथ भारी भरकम पुलिस फोर्स मौजूद थी खुद जिले के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव इसकी अगवाई कर रहे थे जैसे ही यह छात्र यहां पहुंचे उन सभी की थर्मल स्केनिंग की गई सभी को सेनेटाइजर, मास्क दिया गया और जरूरी हिदायतों के साथ उन्हें उनके घर भेजा जा रहा है जहां वह 14 दिन तक होम कोरेन्टाइन मे रहेंगे,,
पीलीभीत के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव का कहना है अभी पहली बस आई है जिसमें 31 बच्चे थे उन्हें शारदा होटल मे रुकबाकर नाश्ता कराया गया उनकी पूरी स्क्रीनिंग कराई गई और उन्हें अलग-अलग वाहनों से उनके घर भेजा जा रहा है और एतिहात के तौर पर जिला प्रशासन की तरफ से सभी छात्रों को सैनिटाइजर और मास्क दिए गए साथ ही उनसे घर पर रहने और सभी से फिजिकल डिस्टेंस बनाने को भी कहा गया है इसके अलावा 36 बच्चे अभी अन्य बहानों से और आने हैं!