सिद्धार्थनगर: साथ नहाने गए तीन मासूमों की तालाब में डूबकर मौत

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर के बांसी कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली गांव में शनिवार दोपहर तालाब में नहाने के दौरान तीन मासूमों की डूब कर मौत हो गई। सूचना पर एसडीएम-सीओ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाल परिवारीजनों को सौंप दिया। क्षेत्र के सुकरौली गांव निवासी आदर्श (8) पुत्र प्रदीप कुमार भट्ट, शिवम (11) पुत्र दिलीप भट्ट व आदित्य (11) पुत्र दयानिधि जो आपस में रिश्तेदार हैं।
शनिवार को दिन में 11 बजे तीनों साथ में घर से खेलने का बहाना कर निकल गए। तीनों गांव के पश्चिम तालाब में नहाने के लिए उतरे तो गहराई का अंदाजा नहीं हुआ इससे डूब गए। दोपहर का खाना खाने के लिए परिवारीजन उनकी तलाश के लिए निकले तो तालाब में उनके शव उतराते मिले।
बच्चों की मौत हालांकि मौके पर ही हो चुकी थी फिर भी परिवारीजन इस उम्मीद में सीएचसी तिलौली ले गए कि हो सकता है उनके सांसों की डोर फिर से जुड़ जाए लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही तीनों को मृत घोषित कर दिया। मासूमों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र प्रताप सिंह, एसडीएम शिवमूर्ति सिंह, सीओ राजेश कुमार तिवारी, कोतवाली प्रभारी शैलेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिवारीजनों को सौंप दिया।
मृतकों के परिवारीजन शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराना चाहते थे। शव को उन्हें अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया।
शैलेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी बांसी