UPPSC: पीसीएस प्री समेत चार बड़ी भर्ती परीक्षाएं टालने की मांग

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के वार्षिक परीक्षा कैलेंडर में मई और जून में पीसीएस प्री 2020 सहित चार बड़ी भर्ती परीक्षाएं प्रस्तावित की गई हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 जून तक प्रदेश में सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। इस आधार पर प्रतियोगियों ने सीएम को पत्र लिखकर मई और जून में होने वाली चारों परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की है।
प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी अवनीश पांडेय ने 16 मई को प्रस्तावित एपीओ मेंस 2018, सात जून को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा 2019 परीक्षा, 21 जून को होने वाली सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारम्भिक 2020 परीक्षा तथा 30 जून को प्रस्तावित उद्योग विभाग की सहायक प्रबंधक (गैर तकनीकी) स्क्रीनिंग 2016 परीक्षा स्थगित करने की मांग की है।
अवनीश ने मांग की है कि आयोग इन परीक्षाओं को स्थगित करने के साथ ही इनके लिए जून के बाद की तिथियां तय कर जल्द संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी करे ताकि परीक्षार्थी बेफिक्र होकर उसी के मुताबिक अपनी तैयारी कर सकें। बकौल अवनीश 80 प्रतिशत प्रतियोगी इन चारों परीक्षाओं में शामिल होते हैं। इन परीक्षाओं में खास तौर से पीसीएस प्री में शामिल होने वाले काफी प्रतियोगी ऐसे हैं, जो प्रदेश सरकार की सेवा में लगे हैं और कोरोना से चल रही जंग में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें तैयारी के लिए समय नहीं मिल पा रहा है।