उत्तर प्रदेशकानपुरबड़ी खबर

Kanpur News: जीटी रोड पर आज से लगेगा टोल टैक्स, मंधना-कन्नौज हाईवे हुआ सिक्स लेन

कानपुर में जीटी रोड पर आज से लगने लगेगा टोल टैक्स।

कानपुर में जीटी रोड पर आज से टोल टैक्स लगने लगेगा। मंधना-कन्नौज 60 किलोमीटर हाईवे सिक्स लेन हुआ। 20 किलोमीटर दायरे मे आने वाले गांव को मासिक पास मिलेगा।

कानपुर। शनिवार 2 सितंबर से जीटी रोड पर मंधना से लेकर कन्नौज तक यात्रा करने के लिए टोल टैक्स देना पड़ेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा शनिवार से शिवराजपुर के मुड़ेरी मोड़ (नेवादा) गांव के टोल प्लाजा का आरंभ किया जाएगा सुबह 8:00 बजे से टोल से गुजरने वाले हर वाहन से टोल टैक्स वसूला जाएगा। शुक्रवार देर रात तक टोल टैक्स वसूलने के लिए तमाम इंतजाम की व्यवस्था की जाती रही।

कार्यक्रम में कानपुर जिलाधिकारी के आने की भी संभावना है। तमाम संसाधनों से युक्त टोल प्लाजा में एंबुलेंस से लेकर पेयजल की व्यवस्था की गई है। आसपास के 20 किलोमीटर सर्किल एरिया में आने वाले ग्रामीणों के आने-जाने के लिए मासिक पास की व्यवस्था की गई है ताकि आसपास के रहने वाले ग्रामीणों को प्रतिदिन टोल टैक्स ना देना पड़े। टोल प्लाजा पर फास्टैग से लेकर वीवीआईपी लेन की भी व्यवस्था की गई है।

भटकते रहे लोग नहीं बने पास

टोल प्लाजा के स्थानीय कर्मचारी व एनएचआई के कर्मचारियों द्वारा 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्रामीणों के लिए पास पास बनाने की सूचना दी गई थी। शुक्रवार को तमाम ग्रामीण पास बनवाने के लिए भटकते रहे लेकिन मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मौजूद रहे। जिसके कारण उनके पास नहीं बन पाए। एनएचआई के निदेशक प्रशांत दुबे ने बताया कि शनिवार को प्राथमिकता से ग्रामीणों के पास बनवाए जाएंगे

3200 करोड़ से तैयार हुआ 60 किलोमीटर का हाईवे

मंधना से लेकर कन्नौज तक 60 किलोमीटर के हाईवे निर्माण में लगभग 3200 करोड़ लागत आई है। कई अंडरपास कई यात्री प्रतीक्षालय के साथ अन्य सुविधाएं दी गई हैं। हाईवे किनारे बड़ी संख्या में पौधारोपण करवाए हैं और आगे आने वाले समय में वृक्षारोपण बढ़ाकर हाईवे को छायादार बनाए जाने का लक्ष्य लिया है। मंधना से लेकर बिल्हौर के बीच में फूड प्लाजा की भी चर्चा है। हाईवे पर रेस्टोरेंट की सुविधा भी शुरू की जाएगी

वाहन, एक बार का टैक्स, आना-जाना
कार, जीप, वैन सहित हल्के मोटर वाहन 95, 140 रुपये
मिनी बस, हल्के व्यवसायिक वाहन 150, 225 रुपये
बस, ट्रक (दो एक्सल) 315, 475 रुपये
तीन एक्सल के व्यवसायिक वाहन 345, 520 रुपये
चार से छह एक्सल वाले वाहन 500, 745 रुपये
सात या इससे ज्यादा एक्सल वाले वाहन 605, 910 रुपये

शिवराजपुर के नेवादा गांव से प्लाजा से 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के गैर कामर्शियल वाहनों के मासिक पास 330 रुपये में बनेगा। महीने में 50 एकल यात्रा और जिले में पंजीकृत व्यवासिक वाहनों के लिए अलग – अलग शुल्क तय किया गया है।

टोल इन्फो- 08 बजे आज सुबह से चालू हो जाएगा

– 60 किलोमीटर मंधना-कन्नौज हाईवे सिक्स लेन हुआ
– 20 किमी दायरे मे आने वाले गांवों को मासिक पास
– 3200 करोड़ से तैयार हुआ है हाईवे

Related Articles

Back to top button