उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरबड़ी खबरवाराणसी

प्रवासी मजदूरों से पूर्वांचल में बढ़ा कोरोना का संकट, तीन जिलों में छह और पॉजिटिव मिले

वाराणसी। गुजरात-महाराष्ट्र और दिल्ली से लौट रहे प्रवासी मजदूरों और कामगारों के कारण पूर्वांचल में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां तक कि 45 दिनों तक कोरोना के खतरे से दूर रहने वाले बलिया, चंदौली और सोनभद्र में भी संक्रमण पहुंच गया है। अब पूर्वांचल का कोई ऐसा जिला नहीं बचा है जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं हैं। गुरुवार को गाजीपुर, मऊ और आजमगढ़ में छह नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इनमें गाजीपुर में अकेले चार लोग पॉजिटिव मिले हैं। इससे पहले पिछले तीन दिन में वाराणसी में चार, मिर्जापुर में चार, जौनपुर में तीन प्रवासी मजदूर और उनसे जुड़े परिवार के लोग पॉजिटिव मिले थे।

गाजीपुर ब्यूरो के अनुसार गुरुवार को दिल्ली, मुंबई और सूरत से लौटे चार युवक कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके अलावा बड़ी तादात में प्रवासी श्रमिकों में कोरोना जैसे लक्षण दिखे हैं। बुधवार रात दो और गुरुवार को चार केस आने से कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या आठ हो गई है। जिले में अब 14 केस हो गए हैं। इसमें से छह जमाती पहले ही निगेटिव आ चुके हैं।

शादियाबाद थाना क्षेत्र के सरायगोकुल और चौकड़ी (चौरा) भुड़कुड़ा, नंदगंज थाना क्षेत्र के राजूपुर, बिरनो थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। बिरनो थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा गांव निवासी व्यक्ति 11 मई को दिल्ली से ट्रक से आजमगढ़ आया था। वहां से इनका लड़का बाइक से घर लाया। 12 मई को गाजीपुर जांच कराने के लिए गए। जहां थर्मल जांच में संदिग्ध मिलने पर गाजीपुर रेलवे ट्रेनिंग सेंटर में क्वारंटीन कर दिया गया और स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजा गया।

मऊ ब्यूरो के अनुसार रानीपुर थाना क्षेत्र के चित्तविसांव गांव में मुंबई से लौटे मजदूर की कोरोना पॉजिटिव मिली। डीएम व एसपी ने गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया। सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई। मेडिकल टीम मौके पर पहुंचकर जांच करने में जुट गई। चित्तविसांव गांव निवासी मजदूर एक सप्ताह पूर्व मुंबई से पैदल व अन्य साधनों से घर पहुंचा था। उसकी तबीयत खराब होने ग्रामीणों ने संबंधित स्वास्थ्य केंद्र को जानकारी दी। इसके बाद सैंपल लेकर जांच के लिये भेजा। गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मजदूर को इलाज के लिए आजमगढ़ भेज दिया गया है।

आजमगढ़ ब्यूरो के अनुसार मेंहनाजपुर के जियापुर गांव में मुंबई से आया 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। नौ मई को उसका सैंपल भेजा गया था। गुरुवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। खबर मिलते ही अधिकारियों के साथ ही गांव में भी हड़कंप मच गया। गांव में पहुंची स्वास्थ्य टीम ने उसे एंबुलेंस से चक्रपानपुर  राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।

28 वर्षीय युवक मुंबई से आठ मई को बाइक से घर आया था। उसके साथ तीन बाइक से पांच लोग मुंबई से आए। दो युवक उसके गांव के हैं और दो युवक पड़ोसी बहलोलपुर गांव के हैं। नौ मई को पांचों ने तरवा स्वास्थ्य केंद्र पर चेकअप कराया था। डाक्टरों ने जियापुर निवासी युवक को जिला अस्पताल भेज दिया था। सैंपल लेने के बाद उसे डाक्टरों ने होम क्वारंटीन के लिए घर भेज दिया था। उसके साथ के अन्य लोगों को भी होम क्वारंटीन कर दिया गया। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मुंबई से आए जियापुर निवासी युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इस पर उसे राजकीय मेडिकल कालेज मेें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button