अफवाहों मे सब्जी विक्रेता लोगों के बीच फंसा, दो अधिवक्ता बहनों ने लोगों को आड़े हाथों लिया

रितिक द्विवेदी, ब्यूरो पीलीभीत
पीलीभीत। कोरोना जैसी महामारी में लॉक डाउन के बीच हिन्दू मुस्लिम के बीच खाई फैलाई जा रही है। ऐसे में जब बुद्धिजीबी लोग जागरूक हो जाते है,तो साम्प्रदायिक सोच बाले लोग अपने कार्यों में सफल नही हो पाते है। एक ऐसा ही प्रकरण पीलीभीत नगर में सामने आया। नगर के मोहल्ला होली चौराहा में आज गलियों में घूम घूम कर सब्जी की आपूर्ति करते एक युवक को कुछ लोगो ने घेर लिया और उससे आधार कार्ड मांगने लगे। बताया जा रहा है कि यह पहल एक जिम्मेदार हिन्दू संगठन के व्यक्ति की ओर से की गई।
भला हो कि शोर सुनकर पदमा और उर्वशी नाम की दो महिला अधिबक्ता बहनों ने ऐसे लोगो को आड़े हांथों ले लिया। आरोप है कि विरोध कर रहे लोगो का कहना था कि ये मुस्लिम बिक्रेता सब्जी के माध्यम से घर घर कोरोना फैलाते घूमते है। सभी के आधार कार्ड देखने के आदेश प्रशासन के है। दोनों बहनों ने बताया कि उन्होंने सीधे अधिकारियों से इसकी शिकायत की हैै।
सिटी मजिस्ट्रेट ने इस सबंध में फोन पर बताया कि ऐसा कोई भी आदेश नही है। ऐसे लोगो को चिन्हित कर शीघ्र कार्रवाई की जौएँगी। गौरतलब है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक मेसेज वायरल हो रहे है। जिनमे तरह तरह के साम्प्रदायिक से ओत प्रोत संदेश प्रसारित कर लोगो के मन में गलत भावनाओं का जहर घोला जा रहा है। कुछ लोग उसको सच मानकर परिणामों पर न जाकर उस पर अमल करने लगते है। जिससे समाज पर सीधा कुठाराघात होता है। लेकिन इन दोनों जागरूक युवतियों ने ऐसे लोगो के मंसूबे नाकामयाब कर दी।