उत्तर प्रदेशमनोरंजनवायरल न्‍यूज

WATCH : ‘गणपथ’ में ‘जस्सी’ बनने के लिए कृति सेनन ने ली थी इतनी तगड़ी ट्रेनिंग, वीडियो में देख छूट जाएंगे पसीने

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

हैदराबाद : बॉलीवुड की ‘परम सुंदरी’ कृति सेनन फिल्म आदिपुरुष फ्लॉप होने के बाद अब फिल्म ‘गणपथ’ से चर्चा में हैं. यह फिल्म अगले हफ्ते रिलीज होने जा रही है. एक्शन और स्टंट से लबरेज इस फिल्म में वह दमदार एक्टर टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म का टीजर और ट्रेलर ने बता दिया है कि यह फिल्म तो हिट है.

इस जोड़ी को पहली बार डेब्यू फिल्म हीरोपंती में देखा गया था. इस फिल्म में सिर्फ टाइगर श्रॉफ को ही एक्शन करते देखा गया था. यह हिट जोड़ी एक बार फिर गणपथ से सिल्वर स्क्रीन पर आ रही है. लेकिन इस बार ना सिर्फ टाइगर बल्कि कृति सेनन भी एक्शन करती नजर आएंगी.

कृति ने पहली बार एक्शन करने जा रही हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने एक्शन और स्टंट की लंबी ट्रेनिंग ली है. कृति ने अब फिल्म के लिए ट्रेनिंग का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस को नॉन्चक की ट्रेनिंग लेते देखा जा रहा है.

इसी के साथ एक्ट्रेस ने किक सीन और बाइक राइ़डिंग की भी ट्रेनिंग ली. एक्ट्रेस ने बताय है कि ट्रेनिंग के दौरान किन-किन मुसीबतों का सामना करना पड़ा और कैसे उन्होंने खुद को लाख कोशिकों के बाद ट्रेन किया.

कृति ने बताया है कि वह पहली बार एक्शन करने जा रही हैं. इससे पहले कृति को हीरोपंती से लेकर आदिपुरुष तक में सॉफ्ट रोल करते देखा गया है. अब वह पर्दे पर परम सुंदरी अपने फैंस को एक्शन दिखाएंगी. यह फिल्म आगामी 20 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.

Related Articles

Back to top button