किसानों की मदद के लिए आगे आए आनंद महिंद्रा, प्लेट की जगह फैक्ट्री में इस्तेमाल कर रहे हैं केले के पत्ते

कोरोना वायरस के चलते देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है। लॉकडाउन की वजह से छोटे बिजनेस वाले लोगों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक-दूसरे की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैंन आनंद महिंद्रा किसानों की मदद के लिए आगे आए हैं। केले की खेती करने वाले किसानों की आनंद महिंद्रा मदद कर रहे हैं।
A retired journalist, Padma Ramnath mailed me out of the blue & suggested that if our canteens used banana leaves as plates, it would help struggling banana farmers who were having trouble selling their produce. Our proactive factory teams acted instantly on the idea…Thank you! pic.twitter.com/ouUx7xfMdK
— anand mahindra (@anandmahindra) April 9, 2020
आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर की हैं। जिसमें उनकी फ्रैक्टी के कर्मचारी प्लेट की जगह केले के पत्ते में खाना खा रहे हैं। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया- एक रिटायर जर्नलिस्ट, पद्म रामनाथ ने मुझे मेल करके सलाह दी कि अगर कैंटीन में खाने के लिए प्लेट की जगह केले के पत्ते का इस्तेमाल किया जाए तो केले की खेती करने वाले किसानों की मदद होगी जिन्हे इस समय अपना सामान बेचने में दिक्कत आ रही है। हमारी फैक्ट्री टीम ने इस आइडिया पर तुरंत काम किया। शुक्रिया।