उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ से दिल्ली सहित नौ शहरों के बीच जल्द चलेंगी वोल्वो बसें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) यात्रियों की मांग पर लखनऊ से दिल्ली सहित नौ शहरों के बीच वोल्वो बसें जल्द चलाएगा। इसके लिए निजी ऑपरेटरों से अनुबंध हो गया है। परिवहन निगम प्रशासन यात्रियों की मांग पर लखनऊ से दिल्ली एक्सप्रेस-वे, बनारस, गोरखपुर, प्रयागराज, बलिया, हल्द्वानी,आगरा,चंडीगढ़ और देहरादून के बीच 26 वोल्वो बसें जल्द चलाएगा। बसों के संचालन के लिए निजी ऑपरेटर से अनुबंध बीते गुरुवार को हो गया है।

बसों की समय सारिणी और किराया तय किया जा रहा है। इन बसों का संचालन लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल से किया जाएगा। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए बसों की फीडिंग होने के बाद बसों का संचालन 15 दिसम्बर के आसपास होने की उम्मीद है। परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (संचालन) आशुतोष गौड़ का कहना है कि लखनऊ और गाजियाबाद क्षेत्रों को वोल्वो बसों के संचालन का आदेश भेज दिया गया है। जल्द ही बसों की समय सारिणी और किराया तय करके संचालन शुरू किया जाएगा।