Watch: Banke Bihari Mandir में पूजा कराने को लेकर भिड़े सेवायत, जमकर चले लात-घूंसे

मथुराः जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो सेवायत आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो वृंदावन क्षेत्र का बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि वृंदावन में स्थित बांके बिहारी मंदिर में दो सेवायत श्रद्धालु से पूजा कराने के लिए भिड़ गए. इसका वीडियो किसी श्रद्धालु ने बनाकर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल कर दिया. हालांकि इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
बता दें की यह बांके बिहारी मंदिर का पहला वायरल वीडियो नहीं है. इससे पहले भी कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिसमें कभी सुरक्षाकर्मी द्वारा मारपीट की गई है तो कभी श्रद्धालु द्वारा.
विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, यहां देश ही नहीं विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त हर दिन पूजा अर्चना करने के लिए अपने आराध्य भगवान श्री कृष्ण के दर्शन को पहुंचते हैं.
मंदिर प्रशासन की अव्यवस्थाओं के चलते यहां अक्सर लापरवाही देखने को मिलती है. ऐसा ही एक मामला एक बार फिर उस समय देखने को मिला जब मंदिर सेवायत ही पूजा कराने को लेकर आपस में भिड़ गए. इसके चलते जमकर मारपीट हुई.
मंदिर प्रबंधन और इलाका पुलिस ऐसे किसी मामले को लेकर अनभिज्ञता जता रहे हैं, बताया जाता है कि शुक्रवार को राजभोग सेवाधिकारी विपिन गोस्वामी और सेवायत आशीष गोस्वामी का वीआईपी गेट नंबर पांच के समीप श्रद्धालु को माला देने के मामले में वाद विवाद हो गया था. देखते ही देखते नौबत हाथापाई तक जा पहुंची.
मंदिर में ही मारपीट होने लगी, वहां मौजूद अन्य सेवायतों ने किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत कराया, तब तक किसी श्रद्धालु भक्त ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.