उत्तर प्रदेशलखनऊ

नहीं मिलेगी राहत, 350 से ज्यादा प्राइवेट कॉलेजों के 1 लाख स्टूडेंट्स को देनी होगी दस गुना ज्यादा फीस

उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के एक फैसले का असर अब एक लाख से ज्यादा स्टूडेंट की जेब पर पड़ेगा. क्योंकि अब उन्हें पढ़ाई के लिए कई गुना ज्यादा फीस देनी होगी. लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध हरदोई सीतापुर लखीमपुर खीरी और रायबरेली के 350 से अधिक प्राइवेट कॉलेजों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ा झटका देते हुए फीस वृद्धि में फैसले की मांग को खारिज कर दिया है. असल में सरकार की ओर से कानपुर विश्वविद्यालय से 4 जिलों के कॉलेजों को हटाकर लखनऊ विश्वविद्यालय से सबंद्ध कर दिया था. जिसके बाद फीस में काफी अंतर आया है.

दरअसल, लखनऊ राजधानी में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और रायबरेली बरेली के 350 से अधिक निजी कॉलेजों को विश्वविद्यालय से जोड़ा गया था. लेकिन लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़ने के बाद विभिन्न कोर्स की पढ़ाई की फीस में कई गुना इजाफा हो गया था. जिसको लेकर छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से फीस को कम करने की गुहार लगाई थी. लेकिन अब इस मांग को खारिज कर दिया गया है. इन जिलों के कॉलेजों में करीब 1,00,000 छात्र हैं. लिहाजा अब उन्हें सिर्फ महंगी फीस देनी होगी.

बदल दिया गया है विश्वविद्यालय

असल में इन चार जिलों के 350 कॉलेज पहले कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय सबंद्ध थे. लेकिन बाद में इन कॉलेजों को लखनऊ विश्वविद्यालय से जोड़ दिया गया. जहां पर फीस कानपुर विश्वविद्यालय की तुलना में काफी ज्यादा है. इसको लेकर सभी कॉलेजों की ओर से लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था और फीस में राहत की मांग की गई थी. लेकिन लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बनाई गई कमेटी उनकी मांग को खारिज कर दिया है. वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने साफ कर दिया है कि फिलहाल फीस में राहत नहीं दी जाएगी.

जानें कितने बढ़ी फीस

जानकारी के मुताबिक जहां कानपुर विश्वविद्यालय में बीए की परीक्षा फीस करीब 500 रुपये थी वहीं ये लखनऊ विश्वविद्यालय में यह 5000 रुपये तक है. जबकि बीएससी और बीकॉम की भी यही फीस है. जाहिर है दस गुना फीस बढ़ जाने के कारण छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि कई छात्रों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.

Related Articles

Back to top button