देशबड़ी खबर

हिमाचल में महिला से दरिंदगी, पति को पेड़ से बांधकर पत्नी से गैंगरेप, बंगाल की रहने वाली है पीड़िता

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

सोलन: देवभूमि हिमाचल में इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. सोलन जिले के चायल में सिलीगुड़ी की महिला से तीन लोगों ने उसके पति के सामने गैंगरेप किया.

इन आरोपियों ने पहले महिला के पति को एक पेड़ से बांध दिया और फिर उसके बाद महिला के साथ बारी-बारी से रेप किया. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

हिमाचल में सोलन जिला के चायल में गैंगरेप का मामला सामने आया है. जहां पर एक महिला को उसके ही पति के सामने तीन लोगों ने दुष्कर्म किया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर को सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी.

जिसमें उसने बताया कि वह अपने पति के साथ 15-20 दिनों से काथला गांव के खेत में फुलों का काम करती हैं. 24 अक्टूबर को महिला और उसका पति दशहरा देखने चायल बाजार आए थे. शाम करीब 7 बजे जब दोनों अपने घर की तरफ आ रहे थे. रास्ते में महिला और उसका पति नीचे रास्ता पर एक टैंक के पास पहुंचे. इस दौरान रास्ते में 4 लोग मिले, जो नीचे से उपर की ओर आ रहे थे.

इन चारों में विरेंद्र और चमन ने पहले महिला को पकड़ा और उसके दुपट्टे से उसके पति को एक पेड़ में बांध दिया. उसके बाद आरोपी विरेंद्र, चमन और योगेंद्र ने बारी-बारी से पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया.

वहीं, इन आरोपियों के उनका चौथा साथी इन लोगों तो समझाता रहा, लेकिन तीनों ने उसके साथ गाली-गलौज की और पीड़िता के साथ रेप करते रहे. तीनों आरोपियों ने महिला के पति और अपने चौथे साथी के सामने ही गैंगरेप किया.

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया की पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने मामले में तीन आरोपी योगेंद्र, विरेंद्र और चमन को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हे कंडाघाट की अदालत में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 3 दिन का पुलिस रिमांड भेज दिया है.

Related Articles

Back to top button