उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरलखनऊ

स्वरोजगार से जोड़ कर 33 हजार स्वच्छकारों के सपनों को पूरा कर रही योगी सरकार

  • वित्त विकास निगम अनुदान व कम ब्याज पर लोन देकर शुरू करा रहा रोजगार

लखनऊ। गरीबी रेखा के नीचे जिंदगी गुजारने वाले स्वच्छकारों को स्वरोजगार से जोड़ कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार उनके सपनों को पूरा करने का काम कर रही है। खासकर मैनुअल स्केवेन्जरों (हाथ से मैला उठाने वाले ) के पुर्नवास के लिए उनको अनुदान व कम ब्याज पर लोन देकर उनको मुख्य धारा में लाने का काम किया जा रहा है। अब तक 33 हजार से अधिक स्वच्छकारों को अनुदान व कम ब्याज पर लोन देकर उनको स्वरोजगार से जोड़ा जा चुका है जबकि 502 स्वच्छकारों के लिए 424 लाख रूपए की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है।

अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अनुसार एमएस अधिनियम-2013 के तहत एसआरएमएस योजना के जरिए मैला उठाने वाले स्वच्छकारों को स्वरोजगार से जोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल किया गया है। इस योजना के जरिए स्वच्छकारों को 15 लाख रुपए की सहायता बैंक के माध्यम से रोजगार के लिए दी जाती है। इसमें न्यूनतम 12,500 व अधिकतम 3.25 लाख रूपए की राशि अनुदान में दी जाती है जबकि शेष राशि बैंक द्वारा 6 प्रतिशत के ब्याज पर उपलब्ध कराई जाती है।

इससे स्वच्छकार अपना रोजगार शुरू कर अपने जीवन को खुशहाल बना रहे हैं। विभाग की ओर से स्वच्छकारों को कौशल विकास भी किया जा रहा है। ट्रेनिंग के बाद वह अपने रोजगार को बेहतर तरीके से कर पा रहे हैं। ट्रेनिंग के दौरान 3 हजार रुपए प्रतिमाह की वृत्तिका व वह रोजगार शुरू करने के लिए 40 हजार रुपए एक मुश्त में दिए जाते हैं। इसे 7 हजार रुपए महीने की किश्त में जमा करना होते हैं।

47 जनपदों में 32 हजार स्वच्छकारों को दी गई सहायता

विभाग के अनुसार इस योजना के जरिए प्रदेश के 47 जनपदों में 32 हजार से अधिक स्वच्छकारों को अनुदान व लोन के जरिए स्वरोजगार शुरू करने में मदद की गई है। विभाग के अनुसार सर्वे के दौरान स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 37379 स्वच्छकारों को चिन्हित किया गया था। इसमें 32028 स्वच्छकारों को 40 हजार रुपए प्रति स्वच्छकार की राशि दी गई। इसके अलावा 1205 स्वच्छकारों ने स्वरोजगार शुरू करने के लिए आवेदन किया था। इसमें से 502 स्वच्छकारों को आर्थिक मदद करने के लिए 424.125 लाख रुपए की धनराशि सरकार ने अवमुक्त की है। इससे वह मैला उठाने की कुप्रथा से बाहर निकल कर अपना रोजगार शुरू कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button